फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री दुनिया भर में तेज़ी से बढ़ोतरी कर रही है| क्या आप जानते है कि भारत दुनिया में फार्मास्यूटिकल उद्पादो का तीसरा सबसे बड़ा निर्माता है जहा भारतीय दवाइयां करीबन 20 बिलियन डॉलर्स का आकार लेकर चल रही है? फार्मा इंडस्ट्री की बढ़ती डिमांड देखते हुए आजकल हर कोई इस सेक्टर में कुछ न कुछ करना चाहता है |
जहाँ कोई अपना फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो कहीं कोई फार्मा फ्रैंचाइज़ी खरीद के ढेर सारा पैसा कामना चाहता है | तो, क्या आप भी एक PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेकर अपने बिज़नेस में मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं?
अगर आपका जवाब हां है, तो, इस लेखन को पूरा पढ़िए जहां हम आपको फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया विस्तार से समझायेंगे |
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी किसे कहते हैं?
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी में एक बहुत बढ़ी कंपनी अपने संगठन का विस्तार करने के लिए अलग अलग लोगो को अपनी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी खरीदने का मौका देती है| फ्रैंचाइज़ी खरीदने से आपको कंपनी की वस्तुएं जैसे उद्पादो (products), कंपनी का नाम, और ब्रांड नाम इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल जाती है|
फ्रैंचाइज़ी मिलते ही कंपनी आपको अपने फार्मा प्रोडक्ट्स भेजती है जिसे आप आगे मार्केट में बेचकर मुनाफ़ा कमाते है|
इस संगठन से कंपनी और फ्रैंचाइज़ी होल्डर ( फ्रैंचाइज़ी खरीदने वाला), दोनों को ही बिज़नेस बढ़ाने का मौका मिलता है |
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी चुनना एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम है | एक गलत कदम और आपकी सारी पूंजी डूब सकती है | फ्रैंचाइज़ी लेने पर फार्मा प्रोडक्ट्स आगे बेचने के अलावा भी आपको कई चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है |
चलिए पहले जानते है कि फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने की आख़िर क्या-क्या शर्ते है|
एक पूरा बिज़नेस प्लान बनाइए
फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले सबसे जरुरी काम है एक स्पष्ट बिज़नेस प्लान बनाना| आपके बिज़नेस प्लान में बिज़नेस से जुड़ी हुई जरुरी चीज़े होनी चाहिए जैसे कि इन्वेस्टमेंट बजट, कोनसी कंपनी चुन्न्नी है, प्रोडक्ट्स कौनसे होंगे, फ्रैंचाइज़ी किस जगह के लिए चाहिए, आदि | प्रॉपर प्लानिंग करने से बिज़नेस को चलना काफ़ी आसान हो जाता है |
और हां, ध्यान रखिये अगर आप फ्रैंचाइज़ी के बिज़नेस में नए है, तो, आपको बहुत सावधानी से हर निर्णय लेना होगा | पूरी जांच पड़ताल के बाद ही कोई फैसला लें |
अपनी कंपनी को रजिस्टर करवाएं
फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को रजिस्टर कराना होगा | रजिस्ट्री के साथ साथ आपको इन कागजातों की भी जरुरत पड़ेगी :
- ड्रग लाइसेंस
- टैक्स नंबर (Tax Identification Number)
- जी एस टी नंबर (GST Number)
फ्रैंचाइज़ी की जगह चुनिए
कंपनी रजिस्टर करवाने के बाद आपको वह जगह चुन्नी होगी जहां की आप फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं | इसके लिए आपको मार्केट को बारीकी से समझना होगा और ऐसी जगह फाइनल करनी होगी जहां से आपको काफ़ी अच्छा मुनाफा हो|
आप अपने एरिया के डॉक्टर्स एवं केमिस्ट्स के बारे में भी जांच पड़ताल कर के फैसला ले सकते है|
प्रोडक्ट्स चुनिए
जैसे ही आप जगह फाइनल करलें, अगला कदम है फार्मा प्रोडक्ट्स चुनना | कौनसे प्रोडक्ट्स आपको चुनने चाहिए? किसमें सबसे ज्यादा मुनाफा होगा? कोशिश करें कि वही प्रोडक्ट्स चुने जिनकी मार्केट में काफ़ी डिमांड हो | उधारण के रूप में प्रोडक्ट्स जैसे डर्मा, गायनेक, या जनरल दवाइयां जिनकी खूब बिक्री होती हो|
एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी चुनिए
एक उचित फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी चुनना बहुत ही जरुरी फैसला है | आपके एरिया में जितनी भी फार्मा कंपनिया फ्रैंचाइज़ी देती है, उन सभी को विस्तार से परखिये और देखिये की सबसे बेहतरीन एवं वास्तविक ऑफर कौन देरहा है | कम से कम 5-6 फार्मा कंपनियों की लिस्ट बनाइये और फिर सोच समझ के कंपनी चुने|
कंपनी चुनने के लिए किन किन चीज़ो को देखना चाहिए? अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स, प्रोडक्ट्स की कीमत, मार्केटिंग का सहयोग जैसी आदि चीज़ो को ध्यान में रखते हुए ही किसी नतीजे पे पहुंचे |
फार्मा फ्रैंचाइज़ी के नियम और शर्तें स्पष्ट करलें
कंपनी चुनने के बाद, अगला काम है फार्मा फ्रैंचाइज़ी के लिए कंपनी के साथ रजिस्टर करना| रजिस्ट्री के समय ध्यान रखिये की आपको फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए नियम और शर्तें एक दम स्पष्ट करलेनी हैं | इसके लिए आपको कंपनी के साथ एक मीटिंग बिठा कर, मिल जूल कर फ्रैंचाइज़ी एग्रीमेंट बनाना होगा |
फ्रैंचाइज़ी का एकाधिकार अधिकार जरूर लें ( Monopoly Rights)
किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते समय आप उस के एकाधिकार अधिकार (Monopoly Rights) ले सकते हैं| इसका मतलब यह है कि आप जिस भी जगह की फ्रैंचाइज़ी लेंगे, वहां आपके चुने हुए प्रोडक्ट्स बेचने की अनुमति कंपनी किसी और बिज़नेस को नहीं दे सकती| इससे आपके प्रोडक्ट्स की बिक्री होने की सम्भावना काफ़ी बढ़ जाती है और आपका खूब मुनाफ़ा होता है |
फ्रैंचाइज़ी खरीदे और अपना बिज़नेस शुरू करें
एक बार आप कंपनी के साथ सब कुछ तय करलें, अब आप फ्रैंचाइज़ी खरीदने से जुड़े हुए सारे दस्तावेज़ (documentation) जमा करदे और समय से शुल्क (fees) भरदे|
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए किन कागज़ातों (Documents) की जरूरत पड़ती है?
एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी खरीदने के समय आपको इन कागजातों की जररूत होती है:
- ड्रग का लाइसेंस
- आपका टैक्स नंबर
- GST नंबर
- आपकी कंपनी रजिस्ट्रेशन के कागज़ात
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितने पैसो की आव्यशकता होती है?
एक PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए काफ़ी भारी इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है| हालाँकि अगर आपने पहले ही कंपनी रेजिस्टर कराली है, तो आपका भार थोड़ा कम हो जाता है लेकिन आप हमेशा अपनी जमा पूंजी साथ लेके ही चलें |
इन जगहों पर आपको इन्वेस्ट करने की जरुरत होती है:
- फ्रैंचाइज़ी खरीदने का शुल्क : करीबन 12 से 15 लाख़ रुपय
- अपनी फ्रैंचाइज़ी कंपनी को चलाने के लिए काफ़ी इन्वेस्ट करना पड़ता है
- इमरजेंसी फण्ड की भी जरुरत पड़ सकती है
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के फ़ायदे
एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी का बिज़नेस शुरू करने के बहुत से फायदे हैं:
- आप कम पैसो से बिज़नेस शुरू कर सकते है
- कम रिस्क रहता है
- मुनाफ़ा अच्छा होता है
- किसी विशेष योग्यता या डिग्री की आव्यशकता नहीं पड़ती
- आप ही अपने बिज़नेस के मालिक होते है
- आप फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को पार्ट-टाइम भी कर सकते है
PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री का आकार जिस तेज़ी से बढ़ रहा है उससे यह कहना गलत नहीं होगा की इस इंडस्ट्री में विकास की कोई कमी नहीं है| फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़्नेसिस से आज की तारीख में खूब पैसा कमाया जा सकता है|
जहां तक प्रॉफिट मार्जिन की बात है तो इस इंडस्ट्री में हर प्रोडक्ट पर अलग मार्जिन दिया जाता है|
जनरल मार्जिन की बात करें तो कंपनियां फ्रैंचाइज़ी लेने वाले को लगभग 16 % से 19 % का मार्जिन दे देती है| GST मिला के देखा जाये तो कुल प्रॉफिट मार्जिन 28 % तक मिल जाता है|
अगर आपके कंपनी के साथ अच्छे संबंध है तो शायद आपको बल्क सामान लेने पर एक काफ़ी अच्छा मार्जिन मिल जाये|
सबसे उचित फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी कैसे चुने?
आपकी फार्मा फ्रैंचाइज़ी की सफलता के लिए एक उचित कंपनी चुनना बहुत जरुरी है| निम्न्लिखित चीज़ो को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छी फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी चुन सकते हैं:
- कंपनी अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स बनाती हो
- कंपनी GMP, ISO, और WHO प्रमाणित हो
- कंपनी अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में बेचती हो
- कंपनी मार्केटिंग से जुड़ा सहयोग देती हो
- कंपनी का मार्केट में अच्छा नाम हो
इसके अलावा, कंपनी और भी तरीके की सेवाएं देती हो जैसे कि फ्री प्रोडक्ट्स सैम्पल्स भेजना, आदि |
अगर आप एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में अपने पैर जमाना चाहते है और बड़ा नाम कमाना चाहते है तो विवासुटिकल की मदद लीजिए | हम एक पंचकूला, हरयाणा की PCD फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी है जो कि फ्रैंचाइज़ी एवं थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई सेवाएं देती है|
अगर आप एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं, तो, +91 9785701313 पे कॉल करें |